
जिंदगी क्या कहेना, हर हालात मे है ईससे सिखना
सुख आयेंगे, दुःख जायेंगे, मत भुलना तू जिंदगी जीना.
दर्या मे डुब या, समंदर की गहराई को माप,
पर्वतोसे टकरा जा या आसमासे छुले,
लंबी राहो मे थक के सो जा, या चलते चले जा,
घने जंगलो मे खो जा, या पेडो के लंबाई को सहारले,
बरसात की बुंदो से थिरकजा या छाता लेकर भी भिग जा,
हालात कैसे भी हो, मत भूल, तुझे है जिंगदी से सिखना,
सुख आयेंगे, दुःख जायेंगे, मत भुलना तू जिंदगी जीना.